Persistent zeal will lead to success
सिविल सर्विसेज एग्जाम क्वॉलिफाई करने वाले कैंडीडेट्स को सेक्योर और सक्सेसफुल फ्यूचर तो मिलता ही है, साथ ही पॉवर और प्रेस्टीज भी उनके साथ जुड़ जाते हैं. यही कारण है कि हर स्टूडेंट एक बार इस एग्जाम में अपियर जरूर होता है, लेकिन सक्सेस उन्हीं को मिलती है जिन्होंने सही अप्रोच और पूरे डिटर्मिनेशन के साथ प्रिपरेशन की होती है. अगर आप भी इसमें अपियर हो रहे हैं, तो एक्सपर्ट्स से जानिए सही स्ट्रैटजी.....
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी द्वारा कंडक्ट कराया जाने वाला सिविल सर्विसेज एग्जाम हर साल ही कराया जाता है. इस एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के पास अब सिर्फ तीन महीने का समय बचा है. अगर इस दौरान उन्होंने सिलेबस को अच्छी तरह समझकर अपनी तैयारी शुरू की और सभी सब्जेक्ट्स को बराबर की तरजीह दी, तो उनके लिए प्रिलिम क्वॉलिफाई करना मुश्किल नहीं होगा. एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि स्टूडेंट्स को प्रिलिम्स के लिए प्रिपरेशन करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए...
Give emphasis on mastering the subjects
आमतौर पर किसी भी एग्जाम की तैयारी करते समय कैंडीडेट्स सिर्फ सिलेबस को किसी तरह पूरा करने की कोशिश करते हैं, जबकि सिविल सर्विसेज के लिए यह स्ट्रैटजी सही नहीं है. इस एग्जाम में स्टूडेंट्स को सिर्फ सिलेबस कंप्लीट करने की नहीं, बल्कि उसमें एक्स्पर्टीज हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए. खासतौर पर जनरल सब्जेक्ट्स पर अपनी पकड़ बनाने का सबसे अच्छा मौका प्रिलिम एग्जाम के समय ही होता है. इस समय की गई जीएस की तैयारी का फायदा आपको मेन एग्जाम में भी मिलता है. शुरू-शुरू में आप हर सब्जेक्ट को पढ़ने का एक समय निर्धारित करें और फिर जैसे-जैसे आपकी तैयारी होती जाए, अपने शेड्यूल में बदलाव करते जाएं.
SWOT analysis is necessary
कहा जाता है कि कैंडीडेट्स को अपनी स्वॉट एनालिसिस जरूर करनी चाहिए. इसका अर्थ है- स्ट्रेंथ, वीकनेस, अपॉर्च्यूनिटीज और थ्रेट्स. इससे कैंडीडेट्स को अपनी सही स्थिति का अनुमान होता है. यानी जो सब्जेक्ट्स आपकी स्ट्रेंथ हैं, उन्हें डेली रिवाइज करें. जो सब्जेक्ट्स आपकी वीकनेस उन्हें डेली प्रिपेयर करें. आपके सामने जो अवसर हैं, जैसे- प्रॉपर स्टडी मैटीरियल, अच्छे टीसर्च, इनसे ज्यादा से ज् यादा हेल्प लें और आपको जो थ्रिएट्स यानी डर हैं, जैसे-एग्जाम प्रेशर, निगेटिव थॉट्स आदि उन्हें दूर करें. इस एनालिसिस से आप सही डायरेक्शन में आगे बढ़ेंगे और टाइम का प्रॉपर यूटिलाइजेशन भी कर पाएंगे.
Mock tests and revision is a must
स्टूडेंट्स को प्रिपरेशन करने के साथ डेली एक मॉक टेस्ट जरूर देना चाहिए. इससे उनकी प्रिपरेशन में शार्पनेस आती है और उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है. इसके अलावा मॉक टेस्ट्स के क्वेश्चन्स को एनालिसिस करें. अगर आपने आन्सर गलत मार्क किया है, तो ध्यान दें कि आपने किन प्वॉइंट्स को ठीक से नहीं समझा. याद रखिए, इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए टॉपिक्स की अच्छी समझ बहुत जरूरी है और ऐसा तभी होगा जब आप डेली कम से कम 8-10 घंटे पढ़ेंगे. आप जो भी पढ़ते हैं, उसे डेली रिवाइज जरूर करें.
Study Current Affairs
पिछले साल सिविल सर्विसेज के प्रिलिम एग्जाम में ज्यादातर क्वेश्चन्स करेंट अफेयर्स पर बेस्ड थे यानी जिन स्टूडेंट्स ने गवर्नमेंट पॉलिसीज को अच्छी तरह समझा होगा, उनके लिए पेपर आसान रहा होगा. लिहाजा जनरल सब्जेक्ट्स के साथ करेंट अफेयर्स की भी प्रिपरेशन करें. इसके लिए हिंदी और इंग्लिश का कोई अच्छा न्यूजपेपर पढ़ें और इंपॉर्टेंट नेशनल व इंटरनेशनल इवेंट्स को नोट करते रहें. साइंस, टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स आदि हर क्षेत्र में होने वाले इवेंट्स से अपडेट रहें क्योंकि जनरल सब्जेक्ट्स से इन्हें जोड़कर पूछा जा सकता है. लेंथी सिलेबस होने के चलते स्टूडेंट्स को डेली रिवीजन जरूर करना चाहिए. सीसैट की प्रिपरेशन के लिए डेली 2-4 घंटे प्रैक्टिस जरूर करें.
No comments:
Post a Comment